उसकी खूबसूरत आंखों ने प्यार का इजहार कर दिया मेरी तन्हा जिंदगी को गुलजार कर दिया आजकल यादों में हर लम्हा गुजरने लगा है बिखरे हुए अरमानों में हजारों का भर दिया हद से ज्यादा मोहब्बत करता हूं यह प्रूफ कर दूंगा तुम्हें भी इश्क करने पर मजबूर कर दूंगा हमसफर बनाना चाहता हूं पक्का वादा है जिंदगी के सभी शिकवे गिले दूर कर दूंगा अब अकेले में दिन नहीं कट रहा है एक अच्छा हमसफर चाहता हूं जिंदगी में तन्हाइयों का नामोनिशान तक न रहे दिल में ऐसा मोहब्बत का असर चाहता हूं
Shayari ishq mohabbat pyar