सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इस तरह मुझको जो तुम देखते हो

 इस तरह मुझको जो तुम देखते हो इधर उधर की बातें करते हुए दिल की बातों को कह देते हो तुम मुझसे यूं ही प्यार करते जाओ और मैं तुमसे यूं ही प्यार करती जाऊंगी तुम मेरी जिंदगी बन जाओ और मैं तुम्हारी जान बन जाऊंगी

साफ कह दो कि तुम क्या चाहती हो

साफ कह दो की तुम क्या चाहती हो यू इजहार भरी नजरों से देख कर सताया ना करो मुझे अकेले में मिलने बुलाया जो करो खामोश रहकर मुझसे यू शरमाया ना करो