HINDI LOVE SHAYARI मेरे दिल की हकीकत से रूबरू हो जाओगे सभी गलतफहमियां मिट जाएगी जो दूर जाने की कोशिश करते हो मुझसे मोहब्बत हो जाएगी नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश करोगे सदा अपनी बातों पर कायम रहूंगी जब तक जान रहेगी तय कर चुकी हूं मोहब्बत करूंगी हमसफर बनके उम्र भर साथ देती रहूंगी
नींद भी चुराई है और चैन भी चुराया है मन खुशियों में डूबा हुआ है आज मुलाकात करने को अकेले में बुलाया है जो दिल की ख्वाहिशें है हर बात करना चाहता हूं हमसफर बनकर उम्र भर साथ चलना चाहता हूं