सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Shayari Sangrah [ शायरी संग्रह ]

HINDI LOVE SHAYARI मेरे दिल की हकीकत से रूबरू हो जाओगे सभी गलतफहमियां मिट जाएगी जो दूर जाने की कोशिश करते हो मुझसे मोहब्बत हो जाएगी नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश करोगे सदा अपनी बातों पर कायम रहूंगी जब तक जान रहेगी तय कर चुकी हूं मोहब्बत करूंगी हमसफर बनके उम्र भर साथ देती रहूंगी
हाल की पोस्ट

Love shayari

नींद भी चुराई है और चैन भी चुराया है मन खुशियों में डूबा हुआ है आज मुलाकात करने को अकेले में बुलाया है जो दिल की ख्वाहिशें है हर बात करना चाहता हूं हमसफर बनकर उम्र भर साथ चलना चाहता हूं

Love shayari in Hindi

उसकी खूबसूरत आंखों ने प्यार का इजहार कर दिया मेरी तन्हा जिंदगी को गुलजार कर दिया आजकल यादों में हर लम्हा गुजरने लगा है बिखरे हुए अरमानों में हजारों का भर दिया हद से ज्यादा मोहब्बत करता हूं यह प्रूफ कर दूंगा तुम्हें भी इश्क करने पर मजबूर कर दूंगा हमसफर बनाना चाहता हूं पक्का वादा है जिंदगी के सभी शिकवे गिले दूर कर दूंगा अब अकेले में दिन नहीं कट रहा है एक अच्छा हमसफर चाहता हूं जिंदगी में तन्हाइयों का नामोनिशान तक न रहे दिल में ऐसा मोहब्बत का असर चाहता हूं

Hindi shayari sangrah Masti Manoranjan

हिंदी शायरी संग्रह मस्ती मनोरंजन इश्क में करीब होने की बेकरारी का मजा जोरदार होता है छोटी मोटी बाधाएं बीच में आकर रोकती है जिसे रास्ते से हटाने का सही तरीका असरदार होता है भूख प्यास नींद सब उड़ जाती है जब आशिक आशिकी के करीब होता है शायरी इश्क मोहब्बत प्यार शायरी संग्रह मनोज कुमार गोरखपुर शायरी मनोरंजन shayari manoj kumar gorakhpur शायरी मनोज कुमार गोरखपुर MAST SHAYARI शायरी संग्रह हिंदी विशाल शायरी संग्रह कविता SHAYARI INDIA hindi songs हिंदी मसाला-शायरी संग्रह हिंदी शायरी संग्रह hindi shayari हिंदी में शायरी की मस्ती shayar i

इस तरह मुझको जो तुम देखते हो

 इस तरह मुझको जो तुम देखते हो इधर उधर की बातें करते हुए दिल की बातों को कह देते हो तुम मुझसे यूं ही प्यार करते जाओ और मैं तुमसे यूं ही प्यार करती जाऊंगी तुम मेरी जिंदगी बन जाओ और मैं तुम्हारी जान बन जाऊंगी

साफ कह दो कि तुम क्या चाहती हो

साफ कह दो की तुम क्या चाहती हो यू इजहार भरी नजरों से देख कर सताया ना करो मुझे अकेले में मिलने बुलाया जो करो खामोश रहकर मुझसे यू शरमाया ना करो

मेरे दिल को इस तरह ले गई

मेरे दिल को इस तरह ले गई कि मैं यह समझ नहीं पाया कि दिल को ले गई या मैं खुद उसके पीछे गया ऐसा लगता है मुझे आजकल कि मैं खो गया हूं